अवैध गांजा बिक्री करने वाला शातिर युवक गिरफ्तार, 1 किलो 140 ग्राम गांजा बरामद

जीत नारायण:- ब्यूरो चीफ
लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना हुसैनगंज की पुलिस ने अवैध गांजा बिक्री में लिप्त एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 140 ग्राम गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी पहले भी इसी तरह के अपराधों में जेल जा चुका है।
थाना हुसैनगंज के उपनिरीक्षक वेव प्रकाश यादव अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में अवैध गांजा बिक्री व तस्करी की रोकथाम के लिए गश्त पर थे। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक अवैध गांजा लेकर छितवापुर की ओर से हुसैनगंज चौक की तरफ आ रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए संदिग्ध युवक गोलू उर्फ पिच्चा सोनकर पुत्र मुकेश सोनकर, निवासी हाता रसूल खां, छितवापुर, थाना हुसैनगंज, लखनऊ को चिंटल हाउस के पास सड़क किनारे से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 140 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ NDPS Act के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी का पहले भी थाना कैसरबाग में NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष शिव मंगल सिंह उपनिरीक्षक वेव प्रकाश यादव तथा कॉन्स्टेबल मनीष कुमार तिवारी और अजय कुमार शामिल रहे।
