पीएनबी शाखा में हुआ विदाई समारोह का आयोजन

अनुज श्रोत्रिय
झांसी:- नगर पंचायत कटेरा में पीएनबी बैंक के शाखा प्रबंधक के सेवानिवृत्त हो जाने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक बालादीन के सम्मान में कर्मियों की ओर से उपहार भेंट कर विदाई दी गई। इस दौरान सेवानिवृत्त प्रबंधक बालादीन ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने विगत 40 वर्षों में सेवा दी। गरीबों की सेवा के लिए उन्होंने हमेशा सुदूर शाखाओं का ही चयन किया। समारोह की अध्यक्षता अध्यक्षता सर्कल ऑफिस झांसी से मदनलाल भिलाई, ऑफिसर एसोसिएशन से नरेंद्र एवं शेखर पीएनबी शाखा से शाखा प्रबंधक सुनील बरुआ, अधिकारी एकेशवर सिंह एस पी सी गजेंद्र, एचसी रुद्र प्रताप सिंह, यशवेद़ सिंह भदोरिया एवं गुलाब सिंह समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
नगर के गणमान्य लोग धनीराम डाबरिया चेयरमैन कटेरा, महेश कटरिया पूर्व चेयरमैन, रूपेंद्र राय पार्षद, जयप्रकाश तिवारी, विवेक जैन, रामदास राजपूत, दीपू कटारिया, देवी आर्य, मनोज जैन, कोमल मास्टर, भजन पेंटर, वीरेंद्र सोनी, कपिल सोनी, अरविंद आर्य, सतेंद्र राय, जीतू साहू, राजेश आदि मौजूद रहे।
