मंशू अहिरवार का हुआ बीएसएफ में चयन बी. एस. एम. स्कूल के एमडी सहित समस्त स्टाफ ने दी बधाईयाँ

अनुज श्रोत्रिय

झाँसी:- नगर की होनहार छात्रा के रुप में रही मुहल्ला गाँधीगंज चौगड़डा मऊरानीपुर निवासी मंशू अहिरवार पुत्री मुकेश अहिरवार ने एसएससी जीडी 2022 की परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसमें ऑल इण्डिया रैंक 1124 में उसका नाम आया। जिससे उसका बीएसएफ में चयन हुआ। इसके बाद बधाईयाँ देने वालों का तांता बराबर देखने को मिल रहा है। जैसे ही चयन की खबर नगर में हुयी तो उसके घर लोग बधाईयाँ देने पहुँच रहे है तो वही सोशल मीडिया पर भी बधाईयाँ बराबर दी जा रही है। मंशू अहिरवार ने अपने गुरुजनों के साथ माता पिता सहित परिवार के साथ नगर का नाम रोशन किया। यहाँ तक के उसके सफर में प्रारम्भिक शिक्षा जिसमें प्राईमरी से जूनियर तक की शिक्षा 2016 में बी.एस.एम. स्कूल मुहल्ला गाँधीगंज, हाईस्कूल की शिक्षा 2018 में राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज मऊरानीपुर , इण्टरमीडिएट की शिक्षा 2020 में सरस्वती विधा मन्दिर इण्टर काॅलेज मऊरानीपुर एवं बीएससी (मैथ) की शिक्षा 2023 में श्री गनेशी बाई सोनी विज्ञान एवं वाणिज्य महाविधालय से उत्तीर्ण की। इसी के चलते अब चयन के बाद ट्रेनिंग के लिये मंशू अहिरवार दिल्ली के लिये रवाना हुयी। आज से उसकी छः माह की ट्रेनिंग प्रारम्भ होगी। दिल्ली रवाना होने से पूर्व मंशू अहिरवार बी. एस. एम. स्कूल पहुँची वहाँ उसने अपने गुरुजनों का आर्शीवाद ग्रहण करते हुये मिठाई खिलायी तो वही गुरुजनों ने भी मंशू का मीठा मुँह कराते हुये बधाई देते हुये उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। आपको बता दे कि मंशू अहिरवार बी. एस. एम. स्कूल की होनहार छात्रा रही है। जिसकी प्रारम्भिक शिक्षा कक्षा प्ले से 8 वीं तक की शिक्षा बी. एस. एम. स्कूल से रही। जा आज इस मुकाम पर पहुँची है। जिससे एमडी सौरभ भार्गव सहित समस्त स्टाफ ने बधाई दी। इस मौके पर एमडी सौरभ भार्गव, डायरेक्टर प्रीति सैनी, प्रिन्सी साहू, उर्मिला सेन, धनकू देवी सहित विधालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *