शिकारपुर भ्रष्ट ग्राम प्रधान की खुली रही पोल
शिकारपुर भ्रष्ट ग्राम प्रधान की खुली रही पोल
संदीप गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
शिकारपुर महाराजगंज जिले के विकासखंड सिसवा अंतर्गत ग्राम सभा शिकारपुर में ग्राम प्रधान की खुल रही भ्रष्टाचार की पोल आपको बताते चले की ईश्वर यादव के घर से सूर्यवल्ली प्रसाद के घर तक हेम्युपाईप द्वारा भूमिगत नाली निर्माण कार्य दिखाकर एक वर्ष पहले ही लगभग ₹(1,14000) एक लाख चौदह हजार का भुगतान 2022 मे ही ग्राम प्रधान शिकारपुर पूनम देवी के द्वारा करा लिया गया था
जिसकी जानकारी होने के बाद ग्राम सभा के कुछ ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाने के बाद संबंधित अधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया तब जाकर अधिकारियों ने इस मामले को संज्ञान में लिया मामले को संज्ञान में आते ही ग्राम प्रधान द्वारा एक साल बाद अब उक्त भूमगति नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है उपरोक्त मामले में उच्च अधिकारियों को कई बार एप्लीकेशन देने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं दिखी देखना यह है कि क्या ऐसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ शासन प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई की जाती है कि मामले को मैनेज कर समाप्त कर दिया जाता है ग्राम सभा के सन्नी गौड़ के द्वारा बताया जा रहा है कि ऐसे कई मामले हैं जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी धन का काफी मात्रा में दुरुपयोग किया गया है और कई ऐसे कार्य हैं जो हुआ ही नहीं है उसका भी पेमेंट कर लिया गया है
