गलत दिशा से आ रही चार पहिया कार से टकराये बाइक सवार, हालत गंभीर

अनुज श्रोत्रिय
झांसी:- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 39 झांसी खजुराहो पर विपरीत दिशा से चलने वालों के द्वारा बीते कुछ दिनों में लगातार दुर्घटनाएं कुछ ज्यादा बढ़ती ही जा रही। सकरार थाना क्षेत्र अंतर्गत भिटौरा के पास सोमवार शाम करीब 7:00 बजे विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो संख्या यूपी 93 BB-5146 जो झांसी से मऊरानीपुर की ओर विपरीत दिशा में चल रही थी। उसी वक्त बाइक एमपी 36 ZC-5148 सत्येंद्र उजयान निवासी मऊरानीपुर से झांसी की ओर अपनी दिशा से जा रहा था। तभी दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई और सत्येंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सकरार प्रदीप कुमार एवं एनएचएआई की एंबुलेंस के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां से उसे झांसी रेफर कर दिया गया।
